Home उत्तर प्रदेश एनआईए, एटीएस के चंगुल से मुफ्ती को छुड़ाने की घटना में एक...

एनआईए, एटीएस के चंगुल से मुफ्ती को छुड़ाने की घटना में एक आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन हिरासत में

23
0

झांसी। गत रोज विदेशों से फंडिंग और ऑन लाइन क्लासेस चलाने के मामले में एनआईए और एटीएस की टीम ने कोतवाली क्षेत्र स्थित सुपर कॉलोनी निवासी मुफ्ती को पूछताछ कर हिरासत में लिया था। इस दौरान वहां जुटी भीड़ पुलिस बल, एनआईए और एटीएस के साथ अभद्रता, धक्का मुक्की कर मुफ्ती को हिरासत से छुड़ा ले गए थे। इस घटना में पुलिस ने ग्यारह लोगों को नामजद करते हुए एक सौ से अधिक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मुकदमे में पुलिस ने आज एक नामजद आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया। परवेज की गिरफ्तारी के बाद बलवा ओर अभद्रता करने वाले अन्य अभियुक्त गायब हो गए। इधर पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू करते हुए जीवन शाह तिराहे के पास से आध दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आपको बता दे कि देर रात एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि मुफ्ती प्रकरण में हंगामा, बलवा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा सभी को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here