
झांसी। नवरात्रि उत्सव शुरू हो रहा है। आस्था से जुड़े लोगों ने मां को प्रसन्न करने के लिए मंदिर और पंडालों को सजाने की तैयारी कर ली है। वही बुंदेलखंड की सुप्रसिद्ध खटीक समाज की मां काली की प्रतिमा को विराजमान कराने की समिति के लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खटकियाना मोहल्ला में बुंदेलखंड की सुप्रसिद्ध मां काली की प्रतिमा की स्थापना होती है। नौ दिन तक यहां मां की पूजा अर्चना को हजारों भक्त की भीड़ जमा रहती है।


गुरुवार की सुबह मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ और शाम साढ़े आठ बजे आरती होगी। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु मां की आरती और दर्शन लाभ लेने आते है। श्रद्धालुओं भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली पुलिस उन्नाव गेट चौकी प्रभारी ने मां की प्रतिमा के आने से लेकर स्थापित होने वाले स्थान ओर आस पास सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर पूरी तैयारी कर ली है। मां काली समिति के सदस्यों ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी भक्तों को आरती का लाभ लेने में समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए आधा दर्जन से अधिक एल ई डी लगाई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






