झांसी। आधा दर्जन से अधिक ग्रामों को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाले लिंक रोड पर नदी के ऊपर पुल बनाना था। जिसकी जगह रिप्टा बना दिया। जिसके चलते नदी के पानी का उफान होने से रिपटा डूब जाता है ओर जनहानि तथा जानवरों की जान को खतरा जैसे हादसे होते रहते है। रिपटे की जगह पुल बनाए जाने ओर हादसों से लोगों को बचाए जाने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया।शुक्रवार को पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित दर्जनों ग्राम वासी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम पोहरा, बारगढ़, आरी, खिरिया, मबई, आदि ग्रामों को जोड़ने वाले लिंक रोड मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले रास्ते पर नीचे नदी निकली है। जिस पर रिपता बना दिया गया। जिससे नदी का पानी उफान पर आने से वहां से निकलने वाले ग्रामीण, जानवर आदि नदी में बह जाते है। उनकी जान को हमेशा खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा की रिपते की जगह पुल बनाया जाए। उन्होंने कहा अगर उनकी मना जल्द से जल्द नही मानी गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इस दौरान मातादीन, किशोरी, भगवान दास आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






