झांसी। केंद्र ओर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग ठगो का शिकार हो रहे है। पुलिस फाइल में लगातार ठगी के शिकार होने वाले मामलों की बढ़ोत्तरी हो रही है। लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया जहां एक जालसाज ने चार दिव्यांगों से ठगी कर उनसे पचास हजार रुपए हड़प लिए और उन्हें एक बैग थमा गया। जिसमें चरण वाले नोट निकले। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर नोट ओर बैग कब्जे में लेकर जालसाज की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चित्रकूट दिव्यांग गुरुभद्राचार्य इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले मोहित मौर्य ने नवाबाद पुलिस को बताया कि कई दिनों से उसके व उसके साथी रोहित शुक्ला तथा उनके दो ओर दिव्यांग साथियों के पास झांसी से फोन आ रहा था। फोन करने वाला युवक खुद को सरकारी दिव्यांग संस्था का व्यक्ति बताकर उन्हें ट्राई साइकिल दिलाने का झांसा देकर झांसी जेल चौराहा स्थित होंडा गाड़ी के शोरूम पर बुलाया ओर उन्हें ट्राई साइकिल इलेक्ट्रिक वाली दिखाकर उनसे किसी से दस किसी से बारह हजार रुपए टोटल पचास हजार रुपए संस्था में डोनेशन के नाम पर ले लिया ओर अपना एक बैग उनके पास रखकर कहा कि वह संस्था में रुपए जमा करने रजिस्ट्रेशन करा कर आ रहा है। दिव्यांग सुबह से शाम तक होंडा एजेंसी में बैठने के बाद देर शाम पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला जालसाजी का निकला। जब पुलिस ने उक्त जालसाज द्वारा वहां रखे गए बैग की तलाशी ली तो उसके अन्दर मनोरंजन बैंक चूर्ण पर्ची वाले नोट निकले। पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






