Home उत्तर प्रदेश डीएम के आदेश पर नकली घी तेल पर छापेमारी, गोपाल किराना पर...

डीएम के आदेश पर नकली घी तेल पर छापेमारी, गोपाल किराना पर नही गई टीम, कई घंटे नही खुले ताले

24
0

झांसी। सीपरी बाजार स्थित पुरानी भांग वाली गली में पिछले कई समय से नकली घी तेल की बिक्री बड़े पैमाने बनाया जा रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन मे आज खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। जिससे हड़कंप मच गया। वही घी तेल का बड़े पैमाने पर कारोबार करने वाले गोपाल किराना स्टोर पर टीम ने कोई कार्यवाही नहीं। टीम सीधे सीताराम कंपाउंड स्थित आवास पहुंची जहां भारी मात्रा में नकली घी तेल रखे होने की सूचना थी। लेकिन टीम कई घंटे तक बाहर खड़े होकर इंतजार करती रही लेकिन ताले नही खोले गए। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देशन मे सीपरी बाजार स्थित पुरानी भांग वाली गली में तेल घी की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दो दुकानों से तेल घी के सैंपल लिए। वही टीम ने गोपाल किराना स्टोर पर और उनकी तेल की दुकान पर कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि सूत्र बताते है की इस दुकान पर नकली घी और तेल में सबसे ज्यादा है। वही टीम ने दो तेल घी की दुकानों से सैंपल लेने के बाद एक तेल व्यापारी के आवास पहुंची। सूचना थी की इस आवास पर नकली घी तेल बनाया जाता है। टीम कई घंटो तक इंतजार करती रही। लेकिन आवास स्वामी ने ताला नही खोला।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here