Home उत्तर प्रदेश डीएम के आदेश पर अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ दबिश, 29...

डीएम के आदेश पर अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ दबिश, 29 गिरफ्तार, हजारों लीटर शराब बरामद

25
0

झांसी। जिला प्रशासन के निर्देशन पर आज आबकारी ओर पुलिस की टीम ने अवैध शराब के अड्डे पर ताबड़तोड़ दबिश देकर हजारों लीटर अवैध शराब सहित 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और उन्होंने विगत 15 दिन की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य की जानकारी लेते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए,उन्होंने समस्त होटल/रेस्टोरेंट के स्वामी/मैनेजर को आगाह करते हुए कहा कि होटल परिसर, रेस्टोरेंट परिसर में मदिरा परोसना/पिलाना आबकारी नियमों के विरुद्ध है।परिसर में मदिरा का परोसना व पिलाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा एक दिवसीय बार लाइसेंस/स्थाई बार लाइसेंस निर्गत करने की सरल व्यवस्था है।बिना अधिकृत बार लाइसेंस के अवैध रूप से मदिरा परोसते/पिलाते हुए एवं होटल परिसर में बिना लाइसेंस के पार्टी आयोजित करते हुए यदि कोई पकड़ा जाता है तो संबंधित होटल, रेस्टोरेंट के मैनेजर/स्वामी एवं पार्टी आयोजित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनपद में स्थित समस्त होटल/ रेस्टोरेंट के मैनेजर/स्वामी,ढोबों को निर्देशित करते हुए कहा कि होटल/ रेस्टोरेंट परिसर में बिना वैध लाइसेंस के मदिरा ना ही परोसी/पिलाई जाए और ना ही बिना लाइसेंस के कोई शराब पार्टी आयोजित की जाए।यदि निरीक्षण के दौरान ऐसा होता पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लगातार जांच किए जाने के भी निर्देश दिए। जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन पर प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर जहां अवैध शराब निर्मित की जा रही है या अवैध शराब का भंडारण है लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, तथा बड़ी संख्या में अवैध कच्ची शराब व लहन नष्ट किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रोड किनारे बने ढाबों की भी आकस्मिक जांच की जाए ताकि अवैध शराब का संचालन यदि हो रहा है तो सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। *जिलाधिकारी, झाँसी* व *उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार, झांसी* के निर्देशन में *दिनाँक 16.07.2022 से 31.07.2022 तक* प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत *कबूतरा डेरा सेकरा, गोरामछिया, दातारनगर परवई, नयाखेड़ा, पनारी, कटेरा, उल्दन, चंडीगढ़ खैलार, सकरार, झबरा, फरीदा, रामनगर, कृषिफार्म, इटौरा, शिमला, गरौठा, तेजपुरा, बसरिया, महेबा, रोरा, बंगरा, अशोक नगर, जखनवारा* एवं संदिग्ध ग्राम/अड्डे *भडऊ की पुलिया, लक्ष्मी तालाब के पास, उन्नाव गेट रेलवे क्रॉसिंग, भगवंतपुरा, कोंछाभांवर, पारीछा रेलवे क्रॉसिंग, पारीछा फ्लाई ओवर के नीचे, डायमंड नहर के किनारे, पाल कॉलोनी, बाबा का आटा, ग्रासलैंड, करारी, अंबाबाय, फिल्टर चौराहा, दिगारा ब्रिज के पास, डिमलौनी रोड पर शंकरगढ़, डेलीग्राम, अठोंदना, अंजनी माता के पास, हंसारी गैस गोदाम, मेडिकल कॉलेज के पीछे* आदि पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थलों से *3323 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद कर *29 अभियुक्तों* को गिरफ्तार करते हुए कुल *54 अभियोग* पंजीकृत किये गये। साथ ही मौके पर *25600 किग्रा लहन* नष्ट किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्मित किए जाने की संभावना है या भंडारण है। उन स्थानों पर दल बल के साथ दबिश देते हुए सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें, उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे अवैध शराब के निर्माण के अड्डों को नष्ट कर दिया जाए ताकि भविष्य में शराब निर्मित ना की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटल व ढाबों की भी लगातार चेकिंग की जाए ताकि अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सके। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री ना होने पाये के संबंध मे चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण में संवेदनशील होकर कार्य करें। इस मौके पर आबकारी विभाग की टीम में शामिल शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, प्रेम नारायण निरंजन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 व आनंद कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 सहित स्टॉफ को किए गए कार्य पर बधाई देते हुए आगे भी इसी मनोयोग से काम करने की सलाह दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here