
झांसी। वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां अंजनी देवी मंदिर पर माता सरस्वती देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान सैंकड़ों महिलाओं ने सर पर कलश रखकर शोभायात्रा निकाली। रविवार को शहर क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर नागो जी कुआ के पास निवासी रमेश कोस्टा, पवन कोस्टा धर्मेंद्र कोस्टा के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाएं सर पर कलश रखकर डीजे ढोल नगाड़ों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ धूम धाम से शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा नागो जी कुआ से होकर पंचवटी कॉलोनी होते हुए अंजनी माता मंदिर पहुंची। जहां प्रतिमा की हवन पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे भगवान का स्वरूप रखे थे जो शोभायात्रा को आकर्षण बनाए हुए थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






