झांसी। एक और जहां पूरा देश भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर धार्मिक आयोजन और भंडारा प्रसाद वितरण हो रहा है। वही बेजुबान जानवरो की सुरक्षा, सहारा देने वाली संस्था जीव आश्रय समिति ने बेजुबान जानवरो को भोजन कराकर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया। बेजुबान जानवरों के हित कार्य करने वाली जीव आश्रय समिति की मेंबर मिनी खरे और उनकी टीम ने आज श्री राम के आगमन पर ग्रुप द्वारा आज फीडिंग प्रोग्राम रखा गया। जिसमें कई बेजुबानों को खाना खिलाया गया गौ माता, बंदर, डॉग्स सभी शामिल रहे। साथ ही कुछ जरूरतमंद इंसानों को भी फल वितरण किए गए इस पुनीत कार्य में जो भी ग्रुप मेंबर सम्मिलित रहे मिनी खरे ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया। मिनी खरे ने बताया कि जिन्होंने कॉन्ट्रिब्यूशन दिया उनकी तरफ से भी आज खाना खिलाया गया। 300 किलो केले चना गुड़ दूध चावल खिलाया गया। साथ में सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्र भी डाले गए जिसमें विशेष योगदान दीपक, और के के गुप्ता, का रहा। इस दौरान निर्देश रैकवार, नितिन सिंह, शिखा गुप्ता, अंजू मेहराज, सीमा सोनालकी, मंजू, जूली अहिरवार, जया, इंदू सिंह, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






