Home उत्तर प्रदेश नव संवत्सर पर भागवत सत्संग मण्डल ने किया गौ पूजन के साथ...

नव संवत्सर पर भागवत सत्संग मण्डल ने किया गौ पूजन के साथ गौ सेवा

28
0

झाँसी। प्रेमनगर नगरा में नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर भागवत सत्संग मण्डल एवं गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय नववर्ष प्रेमनगर उत्सव 2024 के नौ दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा में प्रथम दिवस गौ माता का पूजन कर गौ सेवा की गयी उसके पश्चात बुंदेलखंड का एक मात्र सिद्ध पीठ माँ कैला देवी मंदिर पर माँ जगत जननी का पूजन अर्चन के साथ 21 दुर्गा चालीसा पाठ कर महाआरती की गयी साथ में प्रसाद वितरण किया गया और नगरा में गौ सेवा समिति के द्वारा नौ दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन गौ सेवा की जायगी। व कार्यक्रम में गौ माता एवं माँ कैला देवी का मुख्य पूजन-अर्चन एवं आरती मुख्य संयोजक पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल ने की तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से पं.रविकांत मिश्र,पं.मिथलेश मिश्रा,नरेंद्र नामदेव सभासद,नरेश मिश्रा,दीपचंद्र,इंद्ररपाल सिंह खनूजा,रामआसरे गुप्ता,अजय भार्गव,रामकुमार ज्ञानी,मृदुल शुक्ला,जगदीश कुशवाहा नन्ना,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,कैलाश नारायण मालवीय सहित आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल ने किया अंत मे आभार संदीप साहू नगरा ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here