Home उत्तर प्रदेश महाशिवरात्रि के अवसर पर रठन का बाग शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक करने...

महाशिवरात्रि के अवसर पर रठन का बाग शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक करने पहुंचे डॉ० संदीप

18
0

झाँसी। सनातन धर्म में महाशिवरात्रि को एक विशेष त्योहार के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष इस दिन भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप में प्रकाट्य पर्व के रूप महाशिवरात्रि मनाई जाती है। मान्यता है कि शिवजी के निराकार स्वरूप के प्रतीक ‘लिंग ‘ शिवरात्रि के दिन महानिशा में प्रकट हुए थे और सबसे पहले ब्रह्मा और विष्णुजी के द्वारा पूजित हुए थे। इस पावन अवसर पर रठन का बाग स्थित शिव मंदिर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों सहित रुद्राभिषेक करने पहुंचे जहां क्षेत्रीय मुस्लिम धर्म के अनुयायियों द्वारा तिलक कर व पगड़ी पहनाकर पुष्प वर्षा के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर संदीप द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया एवं भगवान शिव से जग कल्याण की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा देवों को देव महादेव शिव स्वयंभू, अनादि, अनंत और अविनाशी हैं। शिव लय और प्रलय दोनों को अपने अधीन किए हुए हैं जहां शिव को सरल और शांत रूप में देखा जाता है वहीं उनका क्रोध विनाशकारी भी सिद्ध होता है। हमारा जनपद झांसी अनादि काल से ही सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है देश भर में कई बार सांप्रदायिक माहौल खराब हुआ लेकिन झांसी से कभी कोई ऐसी घटना सामने नहीं आई। हर धर्म के लोग त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाते हैं आज मुस्लिम संप्रदाय के अनुयायियों द्वारा शिव मंदिर पर सभी का स्वागत करना इस बात का अकाट्य उदाहरण है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारे जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द का यह वातावरण सदैव विद्यमान रहे। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच से जिलाध्यक्ष जयदीप खरे, पुरूकेश अमरया के साथ हरीश कुशवाहा, अमन सेन, उमेश कुशवाहा, अमन खटीक, अरुण कुशवाहा, जीत कुशवाहा, अभिषेक वाल्मीकि, कन्हैया रायकवार, अभिषेक चतुर्वेदी, मोहित अग्रवाल, रोहित कुशवाहा, अनुराज पांडे, सचिन चतुर्वेदी, सात्विक शर्मा, चौधरी जमाल, चौधरी उमर, चौधरी शब्बीर, आशिक कुरैशी, अफसर कुरैशी, चच्चा, जाहिद कुरैशी, मदउआ कुरैशी, इस्लाम कुरैशी, अकरम कुरैशी, गुप्ता, लाइट वाले जग्गा, चौधरी कमल, रणवीर, भूपेंद्र यादव, सुशांत गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दृगचंद्र, सुमित परिहार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here