
झांसी। आज शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर नवमी वाले दिन मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा कन्या पूजन सहित कन्याओं को प्रसाद वितरण किया गया वहीं आपको बता दें शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर नवमी वाले दिन सीपरी बाजार के राम जानकी मंदिर में मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक स्प्राहा श्रीवास्तव और अध्यक्ष अख्तर खान के नेतृत्व में छोटी-छोटी कन्याओं का कन्या पूजन कर कन्याओं को प्रसाद वितरण कराया वही संस्था की संस्थापक स्पृहा श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे मानव सेवा ट्रस्ट पर्यावरण शिक्षा कन्या विवाह बुजुर्गों की सेवा रोजगार दिलाना स्वास्थ्य जैसे कई ऐसे कार्य करती है वह हमेशा जनसेवा में लगी रहती है इस मौके पर ने रजनी सिंह,हनी सिरोठिया,कीर्ति गुप्ता,चित्रा सिंह,निर्मला सिंह ,आंचल पर्व श्रीवास्तव सब्बो आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








