Home उत्तर प्रदेश श्री 108 कुंवर दिमान हरदौल जू महाराज के 29वें वार्षिक उत्सव के...

श्री 108 कुंवर दिमान हरदौल जू महाराज के 29वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन कन्या पूजन, सत्यनारायण कथा , रामचरित मानस पाठ समापन भण्डारे में उमड़ी भक्तों की भीड़हजारों की संख्या में किया प्रसाद ग्रहण

23
0

झांसी। श्री रामराजा सरकार सेवा समिति नगरा के तत्वावधान में श्री 108 कुंवर दिमान हरदौल जू महाराज के 29वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन कन्या पूजन, सत्यनारायण कथा के पूर्व श्री रामचरित मानस पाठ समापन उपरांत विशाल भण्डारे के आयोजन के कुंवर साहब को छप्पन भोग अर्पित किये गये। श्री रामचरित मानस के समापन उपरांत सत्यनारायण कथा,छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती की गई। तत्पश्चात कन्या पूजन उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य आयोजक सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि कुंवर साहब ही एक ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने निर्वाण के बाद भक्तों को दर्शन देकर उनकी मनोकामनायें पूर्ण की है और निरंतर कर रहे है ,सच्चे मन से चाहने वालों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर जगदीश कौशल, आरएन वर्मा ,हेमन्त बडौनिया, अनिल सिंह, सुनील अग्रवाल, गौरी हयारण , हरीकृष्ण चतुर्वेदी, रवि शर्मा, चंदन शर्मा, सचिन कुकरेजा, सचिन कंचन, शक्ति शर्मा, शुभम चतुर्वेदी , अभिषेक चतुर्वेदी, आकाश कौशल, अनुज हयारण , सुमित कौशल आदि उपस्थित रहे। आभार जगदीश कौशल ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here