Home उत्तर प्रदेश एसएसपी के निर्देशन पर भरी दोपहरी में पुलिस उतरी सड़कों पर जनता...

एसएसपी के निर्देशन पर भरी दोपहरी में पुलिस उतरी सड़कों पर जनता को दिलाया सुरक्षा का एहसास

25
0

झांसी। एसएसपी के निर्देशन मे जनपद के चारों ओर नाकाबंदी कर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था ओर सड़कों पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस ने पैदल गस्त कर लोगों को और व्यापारियों को सुरक्षा का एहसास कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं हल्का प्रभारी मय हमराह पुलिस के साथ अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली बैंकों आदि के एटीएम, बैंकों के आसपास, अन्दर-बाहर संदिध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग की गयी, बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा अग्नशमन यंत्रों, सुरक्षा सम्बंधित उपकरणों आदि की जाँच की गयी, सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है। एसएसपी के निर्देशन में भीड़भाड़ वाले स्थानों, मुख्य बाजार, सर्राफा मार्केट आदि क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति अथवा वाहन आदि पर सतर्क नजर जा रही है। जनपद के उ०प्र० एवं म०प्र० एवं अंतर्जनपदीय प्रत्येक बॉर्डर पर बैरियर लगाकर प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग करायी जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here