झांसी।जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं एक युद्ध-नशे के विरूद्ध के तत्वावधान में पुलिस व चाइल्ड लाइन के सहयोग से बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया ,जिसमें सात बालक,बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बाल कल्याण समिति के आदेश पर सातों बालक बालिकाओं कोमाता-पिता की सुपुर्दगी में देते हुए अभिभावकों को कठोर चेतावनी दी गयी कि भविष्य में यदि बच्चे भीख मांगते या नशा करते पकड़े गये तो उन्हें माता-पिता केसंरक्षण में बजाय सरकारी गृहों में भेजा जायेगा।कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजीव शर्मा ,सदस्य कोमल सिंह, परवीन खान, हरी कृष्ण सक्सैना, दीप्ति सक्सैना तथा चाइल्ड लाइन प्रभारी हेमन्त सिंह, संरक्षण अधिकारी दीपिका त्रिवेदी, निर्मला सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सोमदेव तथा जुवेनाइल पुलिस यूनिट के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





