झांसी। जहां एक और प्रदेश सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त नशा मुक्त करने के लिए मादक पदार्थ बिक्री और विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए चला रही अभियान पर कोतवाली पुलिस द्वारा भरकस पानी फेरा जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम गली गली अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है। शराब माफिया पुलिस से सांठगाठ कर नाबालिगों से शराब बिकवाने का कारोबार कर रहे है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर, नई बस्ती में कई इलाकों में और बड़ागांव गेट बाहर अवैध कच्ची शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा। यह अवैध शराब माफिया पुलिस से सांठगांठ कर खुलेआम नाबालिगों से अवैध कच्ची शराब बिकवा रहे है। ऐसा नही की इसकी अवैध शराब कारोबार की जानकारी शहर कोतवाल को न हो। जानकारी होने के बाद भी इस कारोबार को नजर अंदाज किया जाता है। इस अवैध शराब के सेवन से लोग अपने घर परिवार तबाह कर रहे है। घरों में प्रतिदिन आर्थिक तंगी के चलते होने वाले घरेलू विवाद की जड़ नाजायज शराब की बिक्री है। अब देखना होगा कि जिले के नए कप्तान साहब की नजरों से बच कर यह अवैध कच्ची शराब का कारोबार कहा कहां और कब तक फलता फूलता रहेगा। यह जिले के नए कप्तान इस अवैध कारोबार के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






