Home उत्तर प्रदेश वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्य गाथा...

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्य गाथा संगोष्ठी, पुष्पांजलि एवं रानी झाँसी के 101 स्मृति चिन्ह का वितरण

18
0

झाँसी-प्रेमनगर नगरा में रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना के मुख्य द्वार पर स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर पुष्पांजलि, शौर्य गाथा संगोष्ठी एवं महारानी लक्ष्मीबाई के 101 स्मृति चिन्ह का वितरण का कार्यक्रम सम्पन हुआ। कार्यक्रम अनिल अवस्थी सहायक कार्य प्रबंधक रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना उ.म.रे. के मुख्य आतिथ्य एवं मैथली मुदगिल वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता में तथा अजय भार्गव, रामआसरे गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से पं. रवि कांत मिश्र महंत हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना, पं. राज कुमार दुबे ज्योतिषाचार्य, पं. पुष्पेंद्र दुबे भागवताचार्य, अफाक प्रभारी यार्ड रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना, जितेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक आर.पी.एफ. रेलवे कारखाना, लायन आनन्द कुमार सक्सेना चार्टर अध्यक्ष लायन्स क्लब झांसी किंग्स, राज कुमारी सिंह उप निरीक्षक आर.पी.एफ., शिवशंकर कुमार कार्यालय अधीक्षक सी.डब्ल्यू.एम.रेलवे कारखाना, नरेश मिश्रा ठेकेदार, कपिल बिरसैनिया, जितेंद्र तोमर, भरत सेन, नरेंद्र नामदेव, इंद्रपाल सिंह खनूजा, राहुल साहू, श्रवण तिवारी, तरुण अरोरा, गुरजीत खनूजा, सतेंद्र तिवारी, जुगुल किशोर, मो.राशिद पठान, विश्वनाथ मिश्रा, नरेश बुंदेला, सचिन साहू, रामसेवक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी सदस्य रेलवे सलाहकार समिति झाँसी उ.म.रे. ने किया एवं आभार ज्ञापन संदीप साहू ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here