Home Uncategorized भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मन्दिर में 36वाँ क्षेत्रीय खेलकूद समारोह के...

भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मन्दिर में 36वाँ क्षेत्रीय खेलकूद समारोह के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर

44
0

 

 

झाँसी। रविवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में “शरीर माध्यमं खलु धर्म साधनम्” के आदर्श वाक्य के साथ 36वाँ क्षेत्रीय खेलकूद समारोह 2025–26 के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर भानी देवी गोयल सरस्वती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों खिलाड़ी, प्रतिभागी भैया-बहन एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर बाहर दतिया द्वार से हुआ। जहॉं क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद , विद्यालय के प्रबंधक के.के.गुप्ता , उपाध्यक्ष पवन सरावगी , क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह द्वारा विधिवत पूजन अर्चन ज्योति प्रज्वलित की गयी और ज्योति यात्रा का शुभारंभ हुआ जो नकटा चोपड़ा, थापक बाग, फिल्टर मार्ग, गणेश चौराहा होते हुए अयोध्यापुरी के रास्ते भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रांगण में पहुँची। मार्ग में नगरवासियों ने पुष्पवर्षा एवं जयघोष के साथ यात्रा का स्वागत किया। ज्योति यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक खेल भावना, अनुशासन और संस्कार का संदेश पहुँचाना रहा। इस अवसर पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बाहर दतिया द्वार एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सदर बाजार, की बहिनें महारानी लक्ष्मीबाई के स्वरुप में शक्ति का संचार कर रही थी। तथा पूर्वी उत्तरप्रदेश क्षेत्र के सभी खिलाड़ी भैया-बहिन उद्घोष कर रहे थे।

ज्योति यात्रा के अवसर पर विद्या भारती के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद कहा कि “खेलकूद केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम हैं। खेल से शरीर में स्फूर्ति और मन में संतुलन उत्पन्न होता है।”

इस अवसर पर पराग दुग्ध डेरी संघ के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी , कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री रजनीश पाठक, कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र , कानपुर प्रांत के शारीरिक प्रमुख राकेश बुधवार, सह प्रांत शारीरिक प्रमुख प्रभाकर त्रिपाठी, संभाग निरीक्षक अजय दुबे, संभाग निरीक्षक शिवकरण सिंह, सरस्वती बालि अखिलेश त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here