Home Uncategorized राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर जिला कुश्ती संघ ने किया...

राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर जिला कुश्ती संघ ने किया खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों का सम्मान 

28
0

 

झांसी। आज जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ मनमोहन गेंडा की अध्यक्षता में एवं मंडलीय संयोजक ओलंपिक संघ संजीव सरावगी ओलंपिक के मुख्य आथित्य एंव प्रयास सभी के लिए संस्था के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा के विशिष्ट आथित्य मेंखेल दिवस की पूर्व संध्या पर झांसी का नाम खेलकूद में राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित करने वाले खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों का शाल श्रीफल माला पहनाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर मनमोहन गेडा ने कहा कि आज आप सभी का सम्मान कर हमारा जिला कुश्ती संघ धन्य हो गया

कार्यक्रम का संचालन सचिव सुंदर ग्वाला ने किया एवं सभी का आभार मोनी पहलवान ने किया सम्मानित खिलाड़ियों में पूर्व इंटर रेलवे चैंपियन बृजलाल पहलवान, पूर्व इंटर रेलवे चैंपियन सैमुअल पीटर ,नेशनल धावक हरविंदर कुमार ,तेराक आयुष यादव ,कुश्ती में मनु वर्मा, मधु राजपूत, साक्षी, भावना नरवारे ,एन आई एस कुश्ती कोच संजीव त्रिपाठी खेल प्रशिक्षक खिलाड़ियों का सम्मान किया इस अवसर पर रामकुमार यादव ,केडी गुप्ता ,रामकुमार लोहिया ,अशोक अग्रवाल पीएनबी ,भरत सेठ ,सूरज यादव ,महेश यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here