झांसी। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडो के बगल वाले गेट को खोलने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उनका कहना है विकलांग, बुजुर्ग ओर महिलाओं को होती है बड़ी समस्या, वही रेलवे ने उन्हें एक पत्र देते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ही इस गेट को बंद किया गया है। फिलहाल पूर्व मंत्री का धरना प्रदर्शन जारी था और वह गेट खुलवाने की मांग पर अड़े थे। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों के साथ वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां वह टिकट खिड़की के बगल वाले गेट जिससे स्टेशन के अंदर प्रवेश किया जाता उसे बंद किया है उसी को खुलवाने की मांग कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह पूर्व में भी ज्ञापन दे चुके है। उन्होंने बताया कि इस गेट के बंद होने से यहां से बुजुर्ग, विकलांग यात्रियों को काफी समस्या होती है, पहले वह टिकट खरीदे फिर एक किलो मीटर का चक्कर लगाकर स्टेशन के अंदर जाएगा जब तक उनकी ट्रेन छूट जाती है साथ ही उन्होंने बताया कि एक्सीलेटर भी बंद रहता है। इधर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन अमन वर्मा ने पत्र जारी करते हुए पूर्व मंत्री को बताया कि यह गेट यात्रियों की सुरक्षा के लिए बंद किया गया है। दूसरे गेट पर स्टेशन पर प्रवेश करने के लिए यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूछताछ केंद्र के साथ स्कैनर, जांच स्टाफ, आरपीएफ आदि सुविधाएं है। वहीं पूर्व मंत्री टिकट गेट खुलवाने की मांग पर अड़े रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






