
झाँसी। अपने अदम्य साहस एवं वीरता से सम्पूर्ण विश्व को अचंभित करने वाली झांसी की महारानी वीरागंना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत की अध्यक्षता एवं सचिव छोटेलाल वर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जजी परिसर में महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधिवक्ताओं ने विश्व में ख्याति प्राप्त वीरांगना के अदम्य शौर्य,साहस एवं पराक्रम को नमन किया । वक्ताओं ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई का बलिदान युगों-युगों तक भुलाया नहीं जा सकेगा। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमने ऐसी पावन भूमि पर जन्म लिया है। विश्व इतिहास में झांसी की रानी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पटैरिया, संयुक्त सचिव हिमांशु सक्सेना, सूर्य प्रकाश राय, वरिष्ठ सदस्य राजेश चौरसिया , कनिष्ठ सदस्य अमित पचौरी, अमित शर्मा, पूर्व सचिव प्रमोद शिवहरे, डी.जी.सी. मृदुल कान्त श्रीवास्तव एडीजीसी देवेश श्रीवास्तव, तेज सिंह गौर ,लखन बिलगैया ,शशि भूषण कनकने, प्रीति चतुर्वेदी, जपदेवी साहू ,संतोष खरे, रतिराम वर्मा, राघव तिवारी , गोविन्द सोनी,रवि कांत, मुकेश सिंघल, रमेश राजपूत आदि अधिवक्ताओं ने वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






