


झांसी। आजादी की प्रथम दीपशिखा, अपने अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम से मै अपनी झांसी नहीं दूंगी का उदघोष कर तलवार की खनक से सम्पूर्ण विश्व को अचंभित करने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट अंदर वार्ड नंबर 48 मेवातीपुरा क्षेत्र में भाजपा के युवा नेता राहुल कोष्टा व उनकी टीम द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई सभी ने महारानी की वीर गाथाओं को याद किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम कोष्टा एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता निहाल केशरी, अनिकेत केशरी, विकास लिखार, एडवोकेट ब्रजेंद्र कोष्टा, रिंकेश बांगर, अर्पित अपना, गिरीश, शिवम पूरी, संतोष केशरी, नरेंद्र केशरी, उदय करन, राजा कोष्टा, आकाश सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा






