झांसी। शहर में ईद के मुबारक मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी ईद गाह पर नमाज अदा की गई। इस दौरान रोजेदार और नामजियो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर को बड़ी ईदगाह पर तय समय पर ईद की नमाज अदा की गई। इस दोरान हजारों हाथों ने एक साथ देश में अमन चैन की खुशहाली की दुआ मांगी। बड़ी ईदगाह में तय समय पर पहुंचे हजारों मुस्लिम भाइयों ने एक साथ नमाज अदा की। मुश्लिम भाईयो को बड़ी ईदगाह पर नमाज मुफ्ती साबिर काजमी ने अदा करवाई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, एसएसपी राजेश एस सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिलाधिकारी, एसएसपी ने सभी को ईद की नमाज अदा होने के बाद मुबारक बाद दी। बड़ी ईदगाह पर नमाज अदा होने के बाद जनपद के अन्य स्थानों पर नमाज अदा की गई। बड़ी ईदगाह पर इंडिया गठबंधन के झांसी ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य, बसपा से एडवोकेट राकेश, सहित कई राजनेतिक दल के नेता भी मौजूद रहे जिन्होंने मुश्लीम भाईयो को ईद की मुबारकबाद दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






