Home उत्तर प्रदेश आश्वासन पर साइकिल से कर रहा नेशनल खिलाड़ी सीएम योगी से मिलने...

आश्वासन पर साइकिल से कर रहा नेशनल खिलाड़ी सीएम योगी से मिलने की यात्रा

25
0

झांसी। नाथ संप्रदाय का युवक पांच साल पूर्व सीएम योगी से मिले आश्वाशन पर साइकिल से राजस्थान कोटा से लखनऊ और अयोध्या जा रहा है। इसके साथ ही वह लगातार लोगों को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक भी कर रहा है।राजस्थान के कोटा रंगबाड़ी निवासी बृजेश योगी नेशनल खिलाड़ी शूटर है। मंगलवार को झांसी आने के दौरान उसने बताया की 2018 में 10 मीटर पर राज्य स्तरीय पिस्टल प्रतियोगिता भी जीती थी। बृजेश योगी साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे की नशा जीवन के लिए नाश है। साथ ही बृजेश का कहना है की पांच वर्ष पूर्व वह कोटा राजस्थान एयर पोर्ट पर सीएम योगी की रिसीव करने गया था। उसी दौरान वार्तालाप के समय सीएम योगी ने उसे आश्वाशन दिया था की खिलाड़ियों के लिए कभी भी किसी भी समय कोई जरूरत हो मुझसे मिल सकते है। बृजेश ने बताया उत्तर प्रदेश के सीएम योगी खेल को लगातार प्रोत्साहित करने की योजनाएं चला रहे है, ओर शूटिंग सबसे महंगा गेम है। इससे जुड़े कुछ खिलाड़ी आर्थिक संकट से जूझते हुए अपने हुनर नही दिखा पा रहे है। इसलिए वह सीएम योगी से मिलकर अपनी समस्या रख कर उसका निस्तारण कराने की सोच के साथ निकला हुआ है। बृजेश ने बताया सीएम योगी से भेंट होने के बाद वह अयोध्या श्रीराम मंदिर के दर्शन करेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here