झांसी। विद्यार्थी परिषद के महामंत्री का झांसी आगमन पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत सम्मान किया।मंगलवार को विश्विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहली बार झांसी आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री यज्ञवलक शुक्ला के आगमन पर धूमधाम से स्वागत किया गया। जगह जगह हार मालाओं को पहना कर शोभायात्रा में भारी वाहनों की रैली के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान कचहरी चौराहे पर पार्षद/पूर्व उपसभापति नगर निगम के सुनील नैनवानी, भाजपा नेता अमित साहू ने स्वागत किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






