Home उत्तर प्रदेश सीएम के आगमन पर घटिया सामग्री से हो रही रिपेयरिंग, शिकायत पर...

सीएम के आगमन पर घटिया सामग्री से हो रही रिपेयरिंग, शिकायत पर बौखलाया जेई अभद्र भाषाओं में दी गालियां

20
0

झांसी। मुख्यमंत्री मंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था के साथ सौंदर्य करण का भी ध्यान रखते हुए सड़कों के गड्ढे लाइट, आदि रिपेयरिंग कार्य शुरू हो गए। लेकिन यह कार्य कितनी मानकों के विपरीत चल रहे ओर कितना भ्रष्टाचार हो रहा इस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे ही एक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े रिपेयरिंग कार्य की शिकायत पर बौखलाया जेई ने जमकर अभद्र भाषाओं ओर गालियों का प्रयोग कर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग करने की जांच नहीं करते हुए चले गए। जेई की इन हरकतों से लगता है कि वह प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। आपको बता दे मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुखिया का झांसी आगमन है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था ओर सौंदर्यकरण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। इसी क्रम में नगर निगम से लेकर जीवन शाह तक सड़क किनारे फुटपाथ पर सड़क चौड़ी करण को लेकर रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा। यह रिपेयरिंग के कार्य को नियम और मानकों को ताक पर रखकर किए जा रहे है। इस रिपेयरिंग कार्य में बालू के स्थान पर डस्ट प्रयोग की जा रही। जिससे यह सड़क रिपेयरिंग होने के पांच दिन बाद ही उखड़ जाएगी। इसकी शिकायत करने प नगर आयुक्त के निर्देशन पर संबंधित जेई मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल अभद्र भाषाओं का ओर गालियों का प्रयोग कर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ओर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जेई वहां से बिना कार्यवाही किए निकल गए। इससे यह स्पष्ट होता है कि भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here