झांसी। सीपरी बाजार के सब्जी मंडी के पास स्थित कोहली जनरल स्टोर में तीस दिन पूर्व लगी भीषण आगजनी की घटना में व्यापारियों की हुई आर्थिक क्षति की घटना को कोई अभी भुला भी नही पाया था कि 31 वे दिन फिर देर रात उसी जनरल स्टोर की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। हालाकि की अभी दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है, बिक्री संबंधी कोई समान नही था। आग ऊपर रखे कचरे और कुछ समान में लगी थी। अभी आग लगने की घटना की सत्यता सामने नही आई है। लेकिन बताया जा रहा कि बेल्डिंग का कार्य चल रहा था उसी की चिंगारी कचरे में रह गई जिससे आग पकड़ गई। फिलहाल दमकल ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आपको बता दे कि 15 मई 2024 को इसी दुकान में भीषण अग्निकांड की घटना हुई थी जिसमे हुए भारी नुकसान को कोई नही भुला सकता।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






