झांसी। दंपत्ति से लूटकांड के आरोप में फरार चल रहे एक ओर शातिर लुटेरे का स्वाट ओर बरुआ सागर पुलिस टीम से आमना सामना हो गया। लुटेरे ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम कर फायर झोंक दिया। वहीं टीम की ओर फायरिंग में लुटेरे के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं पुलिस ने इस घायल लुटेरे के एक साथी बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया है। आपको बता दे झांसी मऊरानीपुर राजमार्ग पर 7/8 जुलाई की रात एक दंपत्ति से बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का खुलासा करने में एसएसपी के निर्देशन पर लगी स्वाट टीम ओर बरुआ सागर थाना पुलिस ने बुधवार की रात दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक तमंचा कारतूस ओर एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस घटना का एक आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी सुरागरसी में लगी स्वाट टीम ओर बरुआ सागर थाना पुलिस की गुरुवार की देर रात बरुआ सागर के ग्राम तेंदौल के जंगलों में आमना सामना हो गया। पुलिस को देख बाइक सवार बदमाश भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जबाव में स्वाट ओर बरुआ सागर थाना पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम एरच के ग्राम बमौर निवासी विनय पांचाल बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक सोने का हार, उन्नीस सौ रुपए नकद, चोरी की बाइक ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक बीते दिनों दंपत्ति के साथ हुई लूटकांड की घटना में यह आरोपी शामिल था। पुलिस ने इस आरोपी के साथ एक बाल अपचारी किशोर को भी गिरफ्तार किया है। जो इन बदमाशों के साथ लूट चोरी की घटनाओं की सूचनाएं देकर घटनाएं करवाता था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


