झांसी। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के उत्सव पर रन फॉर यूनिटी में झांसी पुलिस के साथ झांसी वासियों का उत्साह दिखा ओर पुलिस के साथ एकता दिवस मनाते हुए दौड़ लगाई। राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों सहित महिला पुलिस ने झांसी दुर्ग से एकता अखंडता का संदेश देते हुए दौड़ प्रारंभ की। इस दौरान पुलिस के साथ झांसी वासियों, ncc केडिट भी साथ में दौड़े। इस दौरान सभी में उत्साह भी दिखा। इस दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का जीवन देश की एकता अखंडता और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को जोड़ कर एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त बनाता है। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों में रन फॉर यूनिटी मनाते हुए सभी पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता के तहत शपथ दिलाई गई। सभी थानों में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






