झांसी
झांसी। एक सप्ताह पूर्व तोड़ी फतेहपुर के ग्राम किशोर पुरा में कुआं मिली महिला की सर कटी लाश की घटना से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। महिला रचना यादव की हत्या उसके प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर फरसा से काटकर की थी। पुलिस ने मृतिका के प्रेमी सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त को तोड़ी फतेहपुर के ग्राम किशोर पुरा में खेत में बने कुआ से एक महिला की कटी हुई लाश बरामद हुई थी। जिसकी शिनाख्त कुछ दिन बाद रचना यादव निवासी मध्यप्रदेश जिला टीकमगढ़ के मैल वारा निवासी रचना यादव के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए स्वाट सर्वेलेंस ओर तोड़ी फतेहपुर को निर्देशित किया था। तीनो टीमों ने साक्ष्य मोबाइल सीडीआर आदि का विश्लेषण करते हुए संदिग्धता पर तोड़ी फतेहपुर के संजय उर्फ संजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संजय उर्फ संजू ने रचना यादव की हत्या करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसका रचना यादव से दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रचना उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। लेकिन वह शादी करना नहीं चाहता था रचना को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने साथी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार ओर संदीप पटेल के साथ योजना बनाई और हत्या करते हुए साक्ष्य छिपाने के लिए रचना के पैर व पैर काट कर बोरी में भरकर नदी में फैंक दिया और उसके शरीर ओर हाथ कुआं में फेंक दिए। पुलिस ने उसके साथी संदीप पटेल जिस पर वर्ष 2022 में भी एक हत्या का मुकदमा चल रहा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक संजय पर भी एक दो वर्ष पूर्व दलित उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


