Home उत्तर प्रदेश झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर तत्कालीन आबकारी निरीक्षक...

झांसी में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर तत्कालीन आबकारी निरीक्षक को निलंबित करने का दिया निर्देश, आबकारी अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

30
0

झांसी। प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने जनपद झांसी के प्रेम नगर थाना अंतर्गत अवैध/नकली शराब बनाने के पकड़े जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्कालीन आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए तथा तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल व वर्तमान उप आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र सोनकर से पूरी घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है। नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही, भ्रष्टाचार किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा। आने वाले दिनों में होली का त्योहार है सभी जिलों के आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक सतर्कता के साथ अपने जनपद में सघन प्रवर्तन अभियान चलाएं, किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here