
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंबा बाय में राजस्व वसूली अभियान के तहत बकायेदारो के बिजली कनेक्शन काट रही टीम को बाइक से टक्कर मारने के बाद लाठी डंडों से जमकर पीटा और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। दबंगों के कहर से किसी प्रकार विद्युत टीम ने वहां से भाग कर जान बचाई।जानकारी के मुताबिक अम्वा बाय विद्युत फीडर पर तैनात कर्मचारी सूरज प्रसाद अपने अन्य साथियों कर्मचारियों के साथ राजस्व वसूली अभियान के तहत बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काट रहा था। बताया गया है अम्बा बाय निवासी राधे लाल अहिरवार का एक लाख से अधिक का विद्युत बिल होने पर उन्होंने कनेक्शन काट दिया। जिससे नाराज राधेलाल अपने पुत्र व आधा दर्जन साथियों के साथ बाइक से आया और पहले तो सूरज को टक्कर मार दी। विरोध करने पर सभी ने एक राय होकर लाठी डंडों से हमला कर मारपीट कर दी। किसी प्रकार टीम ने वहां से भाग कर जान बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने उनका पीछा कर रोक लिया और जमकर मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। किसी प्रकार विद्युत टीम ने वहां से भाग कर जान बचाते हुए पुलिस को लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






