Home आपकी न्यूज़ नोकरी से हटाने पर नाराज नौकर ने साथियों के साथ दुकान मालिक...

नोकरी से हटाने पर नाराज नौकर ने साथियों के साथ दुकान मालिक को उठाया मारपीट कर मरणासन्न हालत में छोड़ कर भागे

23
0

झांसी। नौकरी से हटाए गए नौकर ने दुकान मालिक से खुन्नस निकालने के लिए देर रात चलते रास्ते से उसे अपने साथियों के साथ उठा लिया और सूनसान इलाके में ले जाकर मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग गए। तड़के सुबह होश आने पर दुकान मालिक कोतवाली थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर राजा कॉलोनी निवासी हर्षित गुप्ता की बड़ा बाजार में टैटू की दुकान है। हर्षित ने आरोप लगाते हुए बताया की उसकी दुकान पर एक युवक काम करता था। जिसके कार्य शैली ठीक न होने पर उसे दुकान से हटा दिया था। तभी वह उससे रंजिश मानने लगा था। हर्षित का आरोप है की देर रात वह ग्वालियर रोड स्थित एक विवाह घर से एक कार्यक्रम से अपनी स्कूटी से लौट रहा था। तभी रास्ते में उसी युवक ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उसे रोक लिया और मारपीट कर धमकाते हुए जबरन अपनी बाइक पर बैठा कर ग्राम भोजला स्थित सुनसान इलाके में ले जाकर लात घुसे और बेल्टो से उसकी पिटाई की। उसे मरणासन्न हालत में छोड़ कर भाग गए। सुबह करीब चार बजे उसे होश आया तो वह किसी प्रकार थाना कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here