
झांसी। अम्बावाय में संविधान के निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पूर्व प्रधान दयाराम कोरी ने बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही रानी झांसी और झलकारी बाई के स्वरूप में उपस्थित बच्चियों को हार माला पहनाकर स्वागत करते हुए शोभायात्रा में शामिल लोगों को शरबत, ओर मिष्ठान वितरित किया। साथ ही पूर्व प्रधान के पुत्र अमरदीप वर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को शॉल श्रीफल भेंट करते हुए उनका सम्मान किया। इस दौरान कबीर दास, धर्मपाल, कृष वर्मा, केतन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






