
झांसी। हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि अपना भी एक महल हो, ओर इसी सपने को पूरा करने के लिए वह जीवन भर की गाड़ी कमाई ओर कम पड़ने पर कर्ज लेकर बिल्डरों को देकर अपना मकान लेता है। लेकिन बिल्डर्स ने उन्हें दिए गए रकम के मुताबिक आवास बनाकर दिया या उसमें भी गड़बड़ी कर यह बात तो तब मालूम पड़ती है जब व्यक्ति सपनों में देखने वाले महल के अंदर निवास करने लगता है। सुविधाओं के नाम पर लूट खसोट करने वाले बिल्डर्स मोटी रकम लेकर भाग जाते है, ओर बेचारे पीड़ित दरदर की ठोकर खाते घूमते है। कुछ ऐसा ही अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है ओम शान्ति अपार्टमेंट रस बहार सीपरी बाजार के लोग। आज दर्जनों की संख्या में पहुंच कर सुविधाओं के नाम पर मोटी रकम लेकर बिल्डर्स पर पैसा हड़पने ओर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे दर्जनों लोगों ने बताया कि वह लोग सीपरी बाजार रस बहार ओम शान्ति अपार्टमेंट के निवासी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर्स ने उनसे 90 प्रतिशत रुपैया कई वर्षों पूर्व ले लिया, साथ ही कॉलोनी में फ्लैट देते समय सर्व सुविधा आदि देने का वादा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसा पूरा लेने के बाद भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया है, साथ ही कई बार कहने पर बिल्डर्स उन्हें धमकियां दे रहा है। उन्होंने बताया कि बिल्डर्स शहर के कई प्रभाव शाली लोगों के साथ रहता है, उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है। सभी जिलाधिकारी से बिल्डर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






