Home उत्तर प्रदेश वृद्ध की कुआ में डूबने से मौत, ई रिक्शा पलटा, आपे और...

वृद्ध की कुआ में डूबने से मौत, ई रिक्शा पलटा, आपे और ओमनी में टक्कर

30
0

झांसी। जनपद में अलग अलग तीन स्थानों पर घटनाएं घट गई। पहली घटना थाना बरुआ सागर क्षेत्र में एक वृद्ध का शव कुआ में उतरता मिला। दूसरी घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के पास आपे और ओमनी में टक्कर हो गई। वही तीसरी घटना कल देर शाम को बस अड्डे पर एक ई रिक्शा पलट गया। हालाकि इसमें किसी को चोट नही आई है।जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर थाना क्षेत्र के कुर्याना मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय कालीचरण सुबह अपने घर से शौच क्रिया के लिए निकले थे। काफी देर तक घर नहीं आए तो परिजनों ने तलाश की। पास में स्थित माता मंदिर के पीछे बने कुआ में उनका शव उतरता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना स्थल निरीक्षण से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा कि वृद्ध ने आत्महत्या की है।

क्योंकि उसकी चप्पल और लोटा कुआ के पास बाहर ही रखे मिले। पुलिस जांच कर रही है। वही दूसरी घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम दिगारा के पास हुई। जहां एक आपे गाड़ी में स्कूल की चार छात्राएं बैठ कर झांसी की ओर आ रही थी और झांसी से कानपुर की ओर स्वारिया भरकर जा रही ओमनी गाड़ी की दोनो की आपस में टक्कर हो गई। फिलहाल स्कूल की छात्राओं को हल्की फुल्की चोट आई है, आपे आगे से थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना की दोनो पक्ष ने पुलिस को सूचना नही दी। वही गत दिवस शाम को झांसी बस स्टेंड के पास स्वारियो से भरी ई रिक्शा पलट गया। जिससे उसमे सवार सावरिया भी जमीन पर गिर गई। किसी प्रकार सावरियो को बाहर निकाल कर ई रिक्शा खड़ा कर यातायात दुरुस्त कराया। इसमें किसी को किसी प्रकार की कोई चोट नही आई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here