झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र टाकोरी गांव में देर रात दो पक्ष में पुरानी रंजिश के चलते हुए पथराव ओर फायरिंग में वृद्ध की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक पक्ष के परिजन की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकोरी में देर रात दो पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान पथराव ओर फायरिंग हुई। जिसमे एक पक्ष से वृद्ध को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही शुरू कर दी। वही बड़ागांव थाना में मृतक पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया की टाकोरी निवासी 60 वर्षीय लाला राम अपने रिश्तेदारों के साथ बाइक से देर रात करीब ग्यारह बजे एक शादी समारोह से होकर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के नजदीक ही पुरानी रंजिश के चलते लालू यादव, आजाद यादव, आलोक, आदि ने उन्हे घेर लिया और लाठी डंडा से हमला कर मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। जिससे एक गोली लाला राम को लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान लाला राम की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






