झांसी। श्वास की समस्या को लेकर नरसिंह होम में भर्ती कराया गया वृद्ध रहश्मय ढंग से लापता हो गया। वृद्ध के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़िता ने नरसिंह होम में जानकारी की तो वहां से संतुष्ट जबाव न मिलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की।जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी पिछोर निवासी लक्ष्मी पाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पिता अर्जुन पाल उम्र करीब 65 वर्ष को श्वास की समस्या होने पर कानपुर रोड स्थित सुधा नरसिंह होम में 22 जून को भर्ती कराया था। उसका आरोप है कि आज वह हॉस्पिटल पहुंची तो उसे उसके पिता नही मिले। उसने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़िता ने इस घटना की सूचना पुलिस को देते हुए अपने पिता की तलाश करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






