Home आपकी न्यूज़ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों का संघर्ष सेवा समिति में हुआ भव्य...

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों का संघर्ष सेवा समिति में हुआ भव्य स्वागत समय-समय पर धार्मिक विषयों पर चर्चा आवश्यक : आलोक चतुर्वेदी

23
0

झाँसी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री आलोक चतुर्वेदी एवं अन्य पदाधिकारियों का आगमन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय हुआ जहां अतिथियों का समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यालय भ्रमण कर आलोक चतुर्वेदी ने संगठन की कार्यप्रणाली को देखकर हर्ष व्यक्त किया साथ ही संघर्ष सेवा समिति के कार्यों एवं डॉ० संदीप सरावगी की खुलकर सराहना की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों व संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के बीच सनातन और इस्लाम धर्म के कई विषयों पर गंभीर चर्चा हुई जहां आलोक चतुर्वेदी ने बताया धर्म के अनुसरण में किस किस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और कहां-कहां सुधार की आवश्यकता है उन्होंने दोनों धर्मों के कई उदाहरण प्रस्तुत किए साथ ही जनपद में संगठन को आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई जिस सम्बन्ध में आलोक चतुर्वेदी ने कहा हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है जिससे समाज में कई भ्रांतियां फैल गयी हैं। वहीं समाजसेवी डाॅ० संदीप ने कहा समाजसेवा का क्षेत्र काफी व्यापक है जहाँ धर्म जाति से ऊपर उठकर कार्य करना होता है सभी धर्मों से मिलकर समाज का निर्माण होता है साथ ही डाॅ० संदीप ने कहा देश के विकास के लिये आपसी मतभेदों को समाप्त कर सभी को कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करना होगा। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से अब्दुल रब सह संयोजक कानपुर प्रांत, हाजरा रब संयोजिका कानपुर प्रांत एवं संघर्ष सेवा समिति से मीना मसीह, नीलू रायकवार, उदय प्रताप सिंह कुशवाहा, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here