झांसी। आधुनिकता के बढ़ते इस दौर में आज भी लोग अंधविश्वास का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला जनपद झांसी के बरुआ सागर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया। जहां पुलिस ने तंत्र मंत्र के बहाने मासूम से अश्लीलता करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर के ताल रमन्ना निवासी एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बारह वर्ष की बेटी की तबियत खराब थी। उसने झाड़ फूंक के लिए मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी निवासी हरभजन को बुलाया था। 18 तारीख को हरभजन उसके घर आया ओर उसे व उसके पति को आंगन में बैठने को कहकर खुद बेटी को घर के अंदर बंद कर लिया। कुछ देर बाद हर भजन घर से चला गया। तब उसकी बेटी रोते बिलखते उसके सीने से चिपक गई और बताया कि हरभजन ने उसे नींबू काटने के बहाने उसके कपड़े उतरवा दिए और उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर बरुआ सागर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


