Home उत्तर प्रदेश चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ

चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ

22
0

झांसी। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार संभागीय परिवहन विभाग झांसी द्वारा 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह 2023 का’ आयोजन पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेंद्र कुमार ,जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा हैं, इसी क्रम में आज दिनांक 2-2- 2023 को थाना सीपरी बाजार के ग्राम करारी में चौपाल लगाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ सहा संभागीय परिवहन अधिकारी एसके अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य ,समाजसेवी गयादीन कुशवाहा की अध्यक्षता, यात्री कर अधिकारी दीपक सिंह के विशिष्ट आतिथ्य तथा सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में सैकड़ों ग्राम वासियों को दिलाई गई। जिसमें ग्रामीण जनों ने सामूहिक रुप से सड़क सुरक्षा की शपथ लेते हुये यह विश्वास भी दिलाया कि हम सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन स्वयं भी करेंगे व सभी को जागरूक भी करेंगे, मुख्य अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसके अग्रवाल ने कहा कि हम चालान के भय से नहीं बल्कि अपना व अपने परिवार का जीवन बचाने के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही कहा कि आप अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे रेडियम की पट्टी अवश्य लगवाएं ताकि दुर्घटना होने से बचाव हो सकें।” अध्यक्षता कर रहे गयादीन कुशवाहा ने कहा कि हम आप सबको विश्वास दिलाते हैं कि हमारे क्षेत्र का प्रत्येक ग्राम वासी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेगा हमारे गांव के दो पहिया वाहन चालकों के सिर पर हेलमेट होगा और जहां जहां भी हम लोगों को बिना हेलमेट के देखेंगे तो उनको टोकेगें जरूर ।चौपाल में ग्रामवासी बलराम, कमलेश प्रजापति ,आनंद प्रजापति ,दिनेश ,राम सिंह परिहार ने अपनी अपनी बात रखी। अंत में कार्यक्रम संयोजिका प्रगति शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल का संचालन सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा ने व आभार ग्यादीन कुशवाहा ने व्यक्त किया, उक्त अवसर पर सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here