Home उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

23
0

झांसी। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज समाजसेवी संगठन, स्कूल के बच्चों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।मंगलवार को आरटीओ विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर की कई समाजसेवी संगठन और स्कूल कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया। जिसमे अतिथि के रूप में उपस्थित संभागीय परिवहन अधिकारी और एसपी सिटी ने सभी को दुर्घटना से बचने के लिए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने एक मानव श्रखला बनाकर संदेश दिया की हम शपथ लेते है की अपने जनपद की सड़क पर चलते समय सुरक्षा करेंगे साथ ही लोगों से भी अपील करेंगे कि वह यातायात नियमों का पालन करे और खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को सुरक्षित रखे। इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में यह सड़क सुरक्षा का आयोजन 14जनवरी 2023 से शुरू हुआ था जो 15 फरवरी तक चलेगा। इसी आयोजन की कड़ी में आज यह कार्यक्रम था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here