Home उत्तर प्रदेश वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जायेगा पोषण पाठशाला का आयोजन 08 मई...

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जायेगा पोषण पाठशाला का आयोजन 08 मई को

23
0

झांसी। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार मैत्रेय ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक, पोषण अभियान, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार जनमानस एंव लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपाय पोषण और शिक्षा आदि के संबंध में पोषण पाठशाला का सफल आयोजन गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 08 मई, 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे तक एन०आई०सी० के माध्यम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जायेगा। इस वर्ष की पोषण पाठशाला की थीम “मातृ पोषण एवं गर्मी में शिशु पोषण व अन्य देखरेख” निर्धारित की गयी है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा हिंदी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कॉन्फ्रेंन्सिग के माध्यम से लाभाथियों व अन्य लोगों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पाठशाला के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है जिसके अंतर्गत समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त मुख्य सेविकायें, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकायें वेब लिंक से जुड़ें तथा ऑगनबाड़ी केन्द्र पर लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। समस्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उनका मोबाइल फोन पूरी तरह चार्ज हो, ऑगनबाड़ी केन्द्र पर लाभार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो तथा पीने के लिये स्वच्छ पानी उपलब्ध हो। समस्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं व अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी, जो लाभार्थी किसी कारणवश केन्द्र पर नहीं आ पायेंगे, वह यथासंभव अपने घरों से वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेगे, यदि उनके पास स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध हो। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक https://webcast-gov-in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से सभी लाभार्थी/जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते है। आयोजनोपरान्त प्रतिभागियों की कुल संख्या सम्बन्धी सूचना निर्धारित प्रारूप पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में समय से उपलब्ध करायेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here