झांसी। सैन्य इलाका में नाले के एक महिला की सड़ी गली अवस्था में निर्वस्त्र लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही बबीना और रक्सा थाना का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जांच पड़ताल करते हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के सैन्य इलाका में बबीना बॉर्डर पर स्थित पहुज नदी के पास बने पुराई नाला के पास एक महिला की निर्वस्त्र लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर बबीना और रक्सा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया। महिला की लाश एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही जिसके चलते लाश बुरी तरह से सड़ कर दुर्गंध मारने लगी। इसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। रक्सा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





