झांसी। गौ तस्करी रोकने और इसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस ने एक गौ तस्कर के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही कर दी है। अभी आरोपी जेल में निरुद्ध है।जानकारी के मुताबिक 15 जून को रक्सा पुलिस द्वारा पकड़े गए गौ तस्कर मध्यप्रदेश के जिला मुरैना इस्लाम पुर निवासी फारूख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दर्जनों गायों को मुक्त कराया था। आरोपी तभी से जेल में बंद है। आज रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस के निर्देशन पर आरोपी के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही करते हुए तामिल करा दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






