झांसी। मजबूत और टिकाऊ भवन बनाने के लिए एसीसी सीमेंट लाया है, तीन नए प्रोडक्ट, जिसने बरसात में भी आप अपने भवन का निर्माण कार्य करा सकते है। इसको लेकर आज कंपनी ने ठेकेदारों को बिल्डिंग मेटेरियल सपलायरों के साथ समीक्षा करते हुए कंपनी की गुणवत्ता बताई।प्रेमनगर क्षेत्र के ईसाई टोला स्थित सेल्स प्रमोटर झांसी डीके ट्रेडर्स के संचालक नितिन साहू के यहां एक कार्यक्रम एसीसी सीमेंट का आयोजित किया गया। जिसमे सम्मलित हुए एसीसी सीमेंट के सेल्स मैनेजर अतुल, झांसी टेक्निकल ऑफिसर जगजीत, आदित्य, ने ठेकेदारों और बिल्डिंग मेटरियल सप्लायरों को जानकारी देते हुए बताया की एसीसी सीमेंट ने तीन नए प्रोडक्ट तथा वायर प्रूफ सीमेंट जारी की है, जिससे बरसात में भी छत डाल सकते है, या दीवाल पर प्लास्टर करा सकते है यह बरसात के पानी में बहेगा नही। दूसरा एसीसी गोल्ड प्योर वाटर प्रूफ सीमेंट, इसी प्रकार एसीसी नॉर्मल, एसीसी कंक्रीट सुरक्षा पावर नए प्रोडक्ट की जानकारी दी। इस दौरान दर्जनों ठेकेदार और बिल्डिंग मेटरियल सप्लायरों को कंपनी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






