

झांसी। केंद्र ओर प्रदेश की डबल इंजन की मोदी और योगी सरकार में चल रहा विकास का पहिया ने झांसी के ऐतिहासिक स्थलों की सूरत बदल कर रख दी। लंबे वर्षो से जीर्ण शीर्ण हालत में पड़े ऐतिहासिक स्थल और पार्क की दशा बदल कर सुंदर सूरत में बदल गई। इसका जीता जागता उदाहरण हमारा वर्षो पुराना झांसी की पानी वाली धर्मशाला है। जहां दुर्गंध और खराब पड़ी स्थिति को देख लोग इसके पास भी नहीं जाते थे। आज नगर निगम महापौर रामतीर्थ सिंहल और सदर विधायक रवि शर्मा की पहल के चलते इसे सुंदर रूप दिया गया और अब यह एक पर्यटक स्थल के रूप में बनता जा रहा। पानी वाली धर्मशाला की साफ सफाई कर करोड़ो रुपयों से बनी इस धर्म शाला में लगी लाइट और फब्बारे से सुंदर और विहंगम दिखने वाले इस दृश्य को लोग जब शोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे तो जनपद ही नही दूर दूर का व्यक्ति भी इस स्थल को देखने का आतुर हो रहा है। पानी वाली धर्मशाला को सुंदर सूरत देने में सदर विधायक रवि शर्मा और नगर निगम महापौर रामतीर्थ सिंहल के अथक प्रयासों से हुए इसके विकास को काफी सराहना दे रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



