झांसी। अपने चहेतों को विकास कार्यों का ठेका देने और उसके बदले में लाखों रूपयो की ढील होने का ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभी जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी सफाई देकर बैठे ही थे की भाजपा पार्टी के जिलापंचायत सदस्य ने मामला फिर गर्मा दिया। सदस्य ने सरकार को ज्ञापन भेज कर टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दोबारा टेंडर कराने की मांग की है और उसकी सूचना पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाए।
बबीना रूलर से भाजपा पार्टी के जिला पंचायत सदस्य राजपति गोविंद रायकवार ने जिलाधिकारी सहित शासन को भेजे गए पत्र में बताया की जिला पंचायत में नियमो को ताक पर रखकर पूल बनाकर टेंडर ठेका प्रक्रिया की जा रही जिससे भ्रष्टाचार फैल रहा ओर सरकार स्थित जिला पंचायत की छवि धूमिल हो रही। उन्होंने मांग की है पूर्व में हुए तालाबों के टेंडर निरस्त कर उनकी प्रक्रिया दोबारा से शुरू कराते हुए समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराई जाए। आपको बता दे की रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और एक व्यक्ति का शोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे स्पष्ट सुनाई दे रहा था की टेंडर ठेका के नाम पर लाखों रूपयो का जिला पंचायत में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। वही इस ऑडियो वायरल के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गोतम ने इसे सिरे से नकारते हुए समाजवादी पार्टी की साजिश बताई थी। लेकिन सवाल यह बन गया की वह सपा की भाजपा को बदनाम करने की साजिश थी तो अब भाजपा के ही सदस्य क्यों भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पत्र लिख रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






