Home उत्तर प्रदेश गैर परम्परागत ओर निजी व्यवसायिक है, इसलिए प्रशासन ने नहीं दी अनुमति,...

गैर परम्परागत ओर निजी व्यवसायिक है, इसलिए प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, नहीं आएगी सपना चौधरी, फिर भी शहर भर में लगे होर्डिंग वैनर

21
0

झांसी। दस जून को होने वाले अवॉर्ड शो कार्यक्रम में आने वाली कलाकार सपना चौधरी के कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार करते हुए उसे निरस्त कर दिया है। प्रशासन ने कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम गैर परम्परागत, निजी व्यवसायिक है, साथ ही जिस दिन कार्यक्रम होना है, उस दिन झांसी में परीक्षा होने पर प्रयाप्त पुलिस बल नहीं है। लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान न किए जाने के बावजूद जगह जगह होर्डिंग वैनर लगे हुए है। जिससे जनता गुमराह हो रही है। आपको बता दे कि गत दिनों जिला प्रशासन को आवेदन देते हुए बताया गया था कि ग्वालियर रोड स्थित एक विवाह घर में दस जून को होने वाले अवॉर्ड शो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी का आना तय हुआ है। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमति मांगी गई आयोजकों द्वारा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार करते हुए आवेदन निरस्त कर लिखा कि यह कार्यक्रम गैर परम्परागत निजी करण है। इसमें बीस से पच्चीस हजार टिकट बिक्री होने का अनुमान है। जिसमें भीड़ अत्यधिक जुटने की आशंका है, साथ ही भीड़ जुटने से झांसी ग्वालियर राजमार्ग प्रभावित होगा साथ ही अभी लगातार परीक्षाएं होना है। जिसके चलते पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं है। आपको बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा कलाकार सपना चौधरी का कार्यक्रम निरस्त करने के बाद भी आज भी बड़े बड़े हॉर्डिंग वैनर लगे हुए है जिससे जनता गुमराह हो रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here