Home उत्तर प्रदेश वार्ड नंबर 38 में नल से जल नही तो मतदान नही, घरों...

वार्ड नंबर 38 में नल से जल नही तो मतदान नही, घरों के बाहर लगे पोस्टर बैनर

21
0

झांसी। एक और जहां हर घर नल हर घर जल पहुंचाने का दावा कर रही सरकार तो जिला प्रशासन टैंकरों द्वारा लगातार पानी उन क्षेत्रों में सप्लाई करा रहा जहां घर के नलों में पानी नहीं आ रहा है।वही दूसरी ओर एक ऐसा इलाका जहां तीस वर्षों से आज तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोकसभा के मतदान का वहिष्कार करने के लिए क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। उन्होंने अपने अपने घरों के बाहर पोस्टर बैनर लगाकर मतदान न करने की बात कह रहे है। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 में अलीगोल सराय मोहल्ला में रहने वाले लोगों का कहना है कि तीस वर्षों से वह घर में लगे नलों में पानी आने के लिए ऐसे लड़ाई लड़ रहे जैसे आजादी की लड़ाई लड़ रहे हो। लेकिन आज तक उनके यहां पानी न आने की समस्या का समाधान नहीं हुआ। उनका कहना है कि कइयों बार वह खाली वर्तन लेकर प्रदर्शन कर चुके लेकिन हर बार उन्हे आश्वाशन मिलता है समस्या का समाधान नहीं होता। पानी टैंकर से होने वाली सप्लाई से पूर्ति नही हो पाती। उस पर दबंग लोगों कब्जा हो जाता है, लोग उसमे पाइप लाइन डालकर अपने अपने घरों में पानी भरने लगते है।उन्होंने अपने अपने घरों के बाहर क्षेत्र में बड़े बड़े पोस्टर बैनर लगवा कर ऐलान कर दिया कि घर के नलों में पानी नहीं तो लोकसभा चुनाव का मतदान भी नही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here