झांसी। प्रदेश के किसी भी अधिवक्ता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्हें कोई भी परेशानी होने पर हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।यह बात बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य जानकी शरणपाण्डेय ने अधिवक्ताओं सेसंवाद करते हुए कही। श्री पांडेय ने अधिवक्ताओं की समस्या का समाधान भी किया ।कई अधिवक्ताओं के मेडिकल आर्थिक सहायता के आवेदन प्राप्त किये व शीघ्रता से उनको सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु चैक वितरीत किये । इस अवसर पर अविनाश मिश्रा, हिमांशु सक्सेना ,अरविंद सक्सेना ,राजेश चौरसिया, साकेत गुप्ता,समीर तिवारी,अमित पचौरी, अमित शर्मा, प्रमोद मिश्रा,अविनाश शुक्ला ,सुरेंद्र शर्मा , उज्जवल देवधर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।अन्य अधिबक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






